कल्पना सोरेन रांची में उलगुलान रैली के बहाने होंगी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू

0
Advertisements

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अगले 21 अप्रैल को रांची में उलगुलान रैली की घोषणा कर चुकी हैं. उस दिन उन्होंने पूरे राज्य के झामुमो कार्यकर्ताओं से आने की अपील की है. साथ ही रैली को भी सफल बनाने की अपील कर चुकी हैं. उस दिन कल्पना सोरेन कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगी.

Advertisements


होगा चुनावी उलगुलान


यह उलगुलान महज चुनावी होगा. चुनाव का नाम ही उलगुलान रख दिया गया है. कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में झामुमो के कार्यकर्ता इस चुनावी उलगुलान को किस तरह से लेंगे. हर हाल में जीत सुनिश्चित करने की अपील भी की जाएगी.


खूब हो रही है रैली की चर्चा


कल्पना सोरेन पहली बार झारखंड के कार्यकर्ताओं से रांची में रू-ब-रू होंगी. इसकी चर्चा पहले से ही होने लगी है. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. रैली का मकसद हर हाल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जितने का लक्ष्य रखा जाएगा.

See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed