कांड्रा में 701श्रद्धालु महिलाओं में निकाली गई कलश यात्रा, जयघोष से गूंजा क्षेत्र

0
Advertisements
Advertisements

गम्हरिया।मंगलवार को युवक समिति कांड्रा बस्ती के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र महोत्सव पर 701 महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा कांड्रा बांधा घाट स्थित छोटा तलाब से कांड्रा बस्ती स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली गई। मणिकुई स्थित स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल भरकर हनुमान मंदिर के प्रांगण में लाया गया। समिति की ओर से विगत कई वर्षों से काण्ड्रा में रामनवमी पूजा के साथ चैती दुर्गा पूजा मनाते आ रही है तथा दसवीं के दिन अखाड़ा जुलूस निकाला जाता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो,,कोषाध्यक्ष दिलीप दे, विश्वनाथ रजक, राकेश रजक, सचिव महिन्द्र नंदी,शंकर महतो,सीमंत घटवारी के साथ थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू,कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य होनी मुंडा,समाजसेवी राम महतो ,संजय महांती,बप्पा पात्रो,मनीष प्रसाद कमिटी के सदस्यों में मुख्य रूप से धीरेंद्र गोराई ,रासु दास ,बम्बल दास, पवन महतो, उमाकांत महतो ,फुचु गोराई ,विदेशी गोराई, दशरथ रजक, श्याम कालिंदी, धीरज प्रसाद ,वीरू घटवारी अर्जुन कुंभकार की अहम भूमिका रही ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : पहाड़ी पर बसा कंकादासा गांव के लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, डालसा पीएलवी ने ली ग्रामीणों की सुधि

Thanks for your Feedback!

You may have missed