बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में रोहतास जिला टॉप में शामिल ज्योति ने प्रखंड का नाम किया रौशन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय संझौली गांव के निवासी एक साधारण किराना दुकानदार कृष्णा कुमार की बेटी बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में रोहतास जिला टॉप में शामिल बन कर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है । दसवीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में रोहतास जिला टॉप में शामिल ज्योति कुमारी का सपना है कि मैं पढ़ लिख कर आईएएस बनना चाहती हूं । ज्योति कुमारी संझौली निवासी कृष्ण प्रसाद की पुत्री है। ज्योति प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संझौली से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई थी । जो 471(94.2 प्रतिशत) अंक लाकर जिला में टॉप पर रही है । ज्योति के पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि ज्योति चार बहन व एक भाई में तीसरे नंबर पर है। इसका भाई प्रिंस भी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ था जो 4 12 अंक पाकर सफलता प्राप्त किया है। ज्योति की मां आठवीं दर्जा पास है जबकि इसके पिता दसवीं दर्जा (मैट्रिक) हैं । ज्योति के माता-पिता अपनी संतानों को पढ़ाने के लिए कटिबंध है । सविता देवी कहती है कि मेरी चार बेटियां है , चारों ग्रेजुएशन करने के बाद , एक बेटी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका है। जबकि दूसरी बेटी पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही है । तीसरी बेटी भी ग्रेजुएशन करने के बाद रेलवे की तैयारी में जुटी हुई है , चौथी सबसे छोटी बेटी ज्योति मैट्रिक परीक्षा में सफल होकर जिला में टॉपर आई है । मुझे अपने बेटियों पर फक्र है। बेटा प्रिंस भी 412 अंक लाकर सफलता प्राप्त किया है । कहती हैं कि मेरे संतान जितना भी पढ़ना चाहे , जिस क्षेत्र में पढ़ना चाहे , मैं उन्हें पढ़ाने के लिए सब कुछ निछावर करने के लिए तैयार हूं ।

Advertisements

You may have missed