पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित , एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी बधाई

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  मंगलवार को स्थानीय शहर के नटवार रोड डॉक्टर सुनीला सिंह के क्लीनिक के बगल में विकास कुमार उर्फ राना जी के कार्यालय में पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय शहर के वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पांडेय ने की । इस समारोह की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार श्री पांडेय ने समारोह के दौरान उपस्थित स्थानीय पत्रकार मित्र को अबीर गुलाल लगा व गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उसके उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा एवं गले मिलकर मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक, सद्भाव , आपसी भाईचारा , सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है । इसलिए इस पर्व को हम सब साथ मिलकर सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रुप से मनाएं । साथ ही साथ उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं ने भी अनुमंडल क्षेत्र की समस्त जनता- जनार्दन एवं देशवासियों को होली पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की बातें कहीं । मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पार्थसारथी पांडेय ,चंद्र मोहन चौधरी , दुर्गेश किशोर तिवारी , रजनीकांत पांडेय , विकास कुमार उर्फ राना जी , रवि रंजन , संतोष भंडारी , संजय पांडेय , धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू , राजू रंजन दुबे , रवि प्रकाश उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed