एनआईटी में एनसीसी कैडेट्स का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरु…
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित एनआईटी, जमशेदपुर में 37, झारखंड बटालियन, एनसीसी, जमशेदपुर के तत्वाधान में अंतर ग्रुप गर्वनन बैनर सह संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-12 सोमवार से शुरु हुआ, जिसका समापन आगामी 10 जुलाई को होगा. शिविर में कुल 687 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. शिविर का शुभारंभ कैम्प कमाँडेंट कर्नल विजय आहूजा ने किया. उन्होंने बताया कि सभी कैडेट्स को परस्पर मिल-जुल कर रहने हेतु प्रेरित करने तथा उनके बीच राष्ट्र भक्ति का संचार करने के उद्देश्य से यह शिविर आहूत किया गया है. उन्होंने कैडेट्स के आवासन तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए एनआईटी, जमशेदपुर के निदेशक प्रो0 गौतम सूत्रधार के प्रति आभार भी जताया. उन्होंने बताया कि समापन समारोह में शिविर में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया जायेगा. वहीं, शिविर में गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी कैडेट्स को चयनित किया जायेगा. इस अवसर पर उप कैम्प कमांडेंट ले0 कर्नल गौरव कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.