डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन में आया जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ…



जमशेदपुर : शहर के कदमा में अपना मार्ट में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के 16 मजदूरों ने काम-काट बंद कर रखा है. मजदूरों ने तीन दिनों का समय प्रबंधन को दिया है और कहा है कि इसके बाद उनकी ओर से तालाबंदी करने का काम किया जाएगा. इस बीच अगर कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही भी प्रबंधन के लोगों की ही होगी.


झारखंड श्रमिक संघ की ओर से मार्ट के मजदूरों का समर्थन किया जा रहा है और उनके नतृत्व में ही आंदोलन भी हो रहा है. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय ने कहा कि वेतन, चिकित्सा सुविधा, अवकाश अधिकार और स्थायी रोजगार की मांग की जा रही है. यह गलत नहीं है. अगर कंपनी चलानी है तो मजदूरों की सुविधाओं का भी ख्याल रखना होगा. अन्यथा मामला आगे तक लेकर जाने को वे विवश हो जाएंगे.
