जेएनएसी ने अग्नि सुरक्षा की इंतजामों की जाँच की…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- शहरी क्षेत्र के विभिन्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट, सोसायटी, होटल एवं मॉल में अग्नि सुरक्षा की गुरूवार से जांच शुरु हुई. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने गोलमुरी स्थित होटल बिजटन एवं बारीडीह स्थित विजया गार्डेन में अग्नि सुरक्षा इंतजामों की जांच की. इस दौरान उन्होंने दोनों से फायर एनओसी की मांग की. लेकिन मौके पर एनओसी से जुड़े कागजात वे प्रस्तूत नहीं कर पाए. जिसे देखते हुए विशेष पदाधिकारी ने दोनों को जल्द से जल्द कार्यालय में फायर एनओसी जमा कराने का निर्देश दिया.जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में स्थित हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट, सोसायटी, होटल एवं मॉल में अग्नि सुरक्षा की जांच की जा रही है. ताकि आपदा जैसी आकस्मिक स्थिति में किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हो. इसके लिए सभी जगहों पर अग्निशामक उपकरण की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि होटल बिजटन एवं विजया गार्डेन में अग्निशामक उपकरण लगने के बाद से कभी मॉकड्रिल नहीं किया गया. इसके लिए दोनों के संचालकों को एक माह के भीतर मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया गया. संजय कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा इंतजामों की नियमित जांच की जाएगी. इसके लिए टीम का गठन किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि शहर के सभी बिल्डरों को वे पत्र लिखकर अग्नि सुरक्षा इंतजाम भवन के निर्माण के दौरान ही स्थापित करने, विभाग से एनओसी प्राप्त करने तथा उसका संचालन कैसे हो इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहेंगे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed