झामुमो नेत्री ने भाजयूमो नेता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, थाने में केस दर्ज, मारपीट करने, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का केस दर्ज…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला मोर्चा की नेत्री ने भाजयूमो नेता अविनाश खंडेलवाल के खिलाफ आदित्यपुर थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है। पुलिस ने पीड़िता झामुमो नेत्री के बयान पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 197/2024, दिनांक 06.04.2024, धारा-यू/एस 341/323/376(2)(एच)/376(2)(एन)/504,506,34 भा.द.वि. के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। भाजयूमो नेता अविनाश खंडेलवाल तथा उनके पिता राजकुमार खंडेलवाल तथा अविनाश की माँ को आरोपी बनाया गया है। वहीं, आदित्यपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को अनुसंधानकर्ता की जिम्मेवारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ि़ता का विवाह दिनांक 29.05.2020 को (साईं मन्दिर के पास) निवासी के साथ हुआ था। परन्तु विवाह के कुछ दिनों के बाद हीं मालूम चला कि संबंधित व्यक्ति पूर्व से विवाहित है तथा उसका 5 वर्ष का एक पुत्र भी है, जो कि जर्मनी में रहता है। इसका विरोध करने पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी। कुछ दिनों के बाद हीं वह अपनी पत्नी और पुत्र के पास जर्मनी चला गया। इसी दौरान गर्भवती हुई पीड़िता अपने पिता के घर कल्पनापुरी कॉलोनी आ गई तथा अपने पिताजी का व्यवसाय संभालने लगी। व्यवसाय के क्रम में हीं पीड़िता की मुलाकात अविनाश खंडेलवाल से हुई। फिर अविनाश पीड़िता की पुत्री को अपनाने तथा अपनी मंगनी को तोड़कर उसके साथ विवाह करने का वायदा करते हुए उसके घर आने-जाने लगा। इस क्रम में अनेक बार वह पीड़िता के पिता के घर पर हीं उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। इसी बीच पीड़िता के पिता का भी देहान्त हो गया तथा पिता के देहान्त के दो दिनों बाद हीं गर्भवती पीड़ि़ता ने बच्ची को जन्म भी दिया। उधर, दिनांक 20 अप्रैल-2022 को अविनाश का विवाह हो गया। विवाह के बाद भी पीड़िता के साथ अविनाश के मिलने जुलने का क्रम जारी रहा। फरवरी-2023 में अविनाश पीड़िता को अपने साथ लेकर कोलकात्ता गया तथा उसके साथ वहाँ भी शारीरिक संबंध बनाया। कोलकात्ता से वापस लौटने के बाद प्रेगान्यूज से जाँच करने पर पता चला कि पीड़िता अविनाश से गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने जब अविनाश के घर के बाहर पहुँचकर उसके माता-पिता से मिलने का प्रयास किया, तो वह घर के बाहर आ गया तथा जबरन पीड़िता की गाड़ी में बैठकर एक खाली भूखंड पर ले गया, जहाँ पीड़िता के चेहरे, पेट और अंदरुनी पॉर्ट पर मुक्के से जमकर भी प्रहार किया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed