बागबेड़ा थाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने पहुंचा झामुमो प्रखंड कमेटी

0
Advertisements

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाने को आदर्श थाना बनाने और उसके लिए जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिले के एसएसपी प्रभात कुमार से मिला. इस बीच बागबेड़ा थाने के लिए घाघीडीह में जमीन के बारे में भी पूरी तरह से बताया गया. इस बीच एसएसपी ने बागबेड़ा थानेदार को तलब करते हुए कहा कि झामुमो की बातों पर पहल करें. जमीन भी देखने के लिए कहा और रिपोरर्ट देने के लिए कहा.

Advertisements

घाघीडीह इलाके में थाना बनाने की मांग

इसके लिए खाता नंबर 1075 और प्लॉट नंबर 1378-1379 के लिए सुझाव दिया गया है. झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों पूर्व डीसी कार्यालय भी पहुंचा था और ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में पहल करने की मांग की थी. जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष बहादुर किस्कू, जाकता सोरेन, मासूम सिंह, राकेश सिंह, अली अख्तर, जेना सिंकू, सुनाराम मुर्मू, विजय चौधरी और निजाम खान ने आदर्श थाना भवन बनाने की मांग की है.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

Thanks for your Feedback!

You may have missed