झारखंड विधानसभा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने जमशेदपुर के परिसदन में अधिकारियों के साथ की बैठक

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने जमशेदपुर के परिसदन सभागार में सभापति महोदय के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से संबंधित रैयती जमीन की समस्या पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. हालांकि जिले में हो रहे सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्य एवं अन्य विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की. समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद ने बैठक के बारे में जानकारी देते बताया कि यह समिति सरकारी योजना से संबंधित कार्यों एवं ध्यानाकर्षण में आए समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग से सवाल की जाती है जिससे संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर उस जिले के उपायुक्त को जांच के लिए कहा जाता है. यह तब तक होती है जब तक समिति समस्या का समाधान पर संतुष्ट नहीं हो जाती. पूर्वी सिंहभूम जिला में भी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से संबंधित 57 परिवार के रैयती जमीन से संबंधित समस्या सामने आई थी जिस पर हिंदुस्तान कॉपर के अधिकारी से समस्या से संबंधित स्थिति से अवगत हुए और इससे संबंधित विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के विधायक को जांच करते हुए समाधान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य, बिजली की भी समस्या को जल्द दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिले में हो रहे सरकारी योजनाओं के कार्य से वे संतुष्ट दिखे हालांकि 31 को मुख्यमंत्री का सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला में खतियान जोहर यात्रा का कार्यक्रम है उसको लेकर भी समीक्षा की गई. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी पदाधिकारी और क्षेत्र के विधायक मौजूद.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed