Jharkhand News: रांची के पास खेत में मिली अधजली युवती की लाश, गला रेता, दुष्कर्म की आशंका…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड के रांची के पास एक खेत में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा और निजी अंग जला दिए गए।


जानकारी के अनुसार, खेत में कुछ जलता हुआ देख एक किसान वहां पहुंचा तो उसने अधजली लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। युवती निर्वस्त्र अवस्था में पाई गई, उसका गला रेता हुआ था, और आसपास खून के निशान भी मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमन कुमार और तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि यह घटना उस दर्दनाक मामले के कुछ ही दिन बाद सामने आई है, जब 8 अप्रैल को तोरपा क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिली थी। उस मामले में भी अब तक पीड़िता की पहचान नहीं हो सकी है और जांच जारी है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे जघन्य अपराधों ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
