झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज से, 7 नवंबर को शहर आयेंगी मंदाकिनी…
जमशेदपुर :- वर्ष 2018 में शुरू की गई प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड एवं पूरे देश में सराहना मिली। जिसका परिणाम यह है कि पिछले तीन संस्करण के सफल आयोजन के बाद इस साल भी चौथे झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन आज यानि दिनांक 1 नवंबर 2023 को श्रीनाथ विश्वविद्यालय और करीम सिटी कॉलेज में किया जाएगा। फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10.00 बजे से शाम के 7.00 बजे तक किया जाएगा।
इस दौरान श्रीनाथ विश्वविद्यालय में 12 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनके नाम इस प्रकार हैं -( Enter the room, Dreaming, Atone, What a life, Peacock, Make love ,Pemón , Sare Saath: A Kathak Tale of Courage, ).
वहीं करीम सिटी कॉलेज में 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएंगी जिनके नाम इस प्रकार हैं – ( Flowers in the veins, Intoxication, SHAKILA – The Collage of Struggle, Garba, etc.)। आयोजक संजय सतपथी और राजू मित्रा ने कहा कि 7 नवंबर को फिल्म अदाकारा मंदाकिनी शहर आयेंगी जिसके लिए टीम की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। यह शहर के लिए खास बात इसलिए है क्योंकि मंदाकिनी पहली बार शहर आ रही है।