झारखंड आंदोलन चंद्रमोहन नाग ने दुनिया को कहा अलविदा
Advertisements
जमशेदपुर: पैरोकार के मार्गदर्शक, झारखंड आंदोलन के सक्रिय साथी एवं विख्यात समाजसेवी चंद्रमोहन (बाबू) नाग का कोरोना से ब्रह्मानंद सेवा सदन अस्पताल में निधन हो गया. वे वर्तमान में किसान आंदोलन एकता मंच से भी जुड़े हुए थे. इस आकस्मिक निधन से पैरोकार परिवार बहुत ही आहत है साथ ही इसको वर्तमान प्रतिकूल समय में इसको एक बड़ी क्षति के रूप में देख रहा है.
Advertisements