झारखंड हुआ अनलॉक , त्योहारों मे कर सकेंगे खरीदारी , रात 8 बजे के बाद दुकान बंद करने की पाबंदी भी हटाई गई , कोचिंग संस्थानों को लेकर भी आया फैसला

Advertisements
Advertisements

रांची :- वीकेंड लॉकडाउन को लेकर झारखंड सरकार ने फैसला लेते हुए इसे समाप्त कर दिया है. झारखंड सरकार के आपदा प्राधिकार समिति की बैठक के दौरान इस पर फैसला लिया गया. आपदा प्राधिकार समिति की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपाध्यक्ष सह स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस दौरान अन्य फैसले भी लिये गये. इसके तहत वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा रात 8 बजे जिन दुकानों को बंद करने का जो फैसला था, उन दुकानों को पूर्व में जैसे खुलते थे, वैसे ही खोलने की इजाजत दे दी गयी है. लॉकडाउन की सारी पाबंदियों को हटा दिया गया है. इसके अलावा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगायी गयी है. छठ पूजा नदी , घाट और तालाबों में जाकर मनाने की इजाजत दे दी गयी है. सरकार की ओर से किसी तरह की पाबंदी नहीं लगायी गयी है. खेलकूद के सारे स्टेडियम को 50 फीसदी क्षमता के आधार पर खोलने की इजाजत दे दी गयी है. अगर किसी को मैच का आयोजन करना है तो उनको डीसी और एसडीओ को लिखित तौर पर जानकारी देनी होगी. इस मीटिंग के बाद इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोरोना की स्थिति को देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में जो पहले से कक्षा चल रहा था, वहीं रहेगा. 8वीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई हो सकेगी. बन्ना गुप्ता ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है. कोचिंग इंस्टीच्यूट को लेकर फैसला लिया गया है कि अब किसी तरह का उम्र की बाध्यता नहीं होगी. पहले 18 साल के ऊपर के बच्चों को ही कोचिंग जाने की इजाजत थी, लेकिन अब इसकी उम्र की बाध्यता समाप्त हो गयी है. कोचिंग संस्थानों को खोल दिया गया है. मेला और  प्रदर्शनी पर रोक को बरकरार रखा गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि काली पूजा में भोग का वितरण होम डिलीवरी किया जा सकेगा । साथ ही स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए कोरोना का ख्याल रखते हुए ही पर्व को मनाया जाये.

Advertisements
Advertisements

You may have missed