झारखण्ड हुआ अनलॉक,7 मार्च से खुलेंगे सभी जिलों के स्कूल, रात 8 बजे के बाद भी खुली रहेंगी दुकानें…
Advertisements
रांची:- कोरोना की रफ़्तार में कमी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में राज्य सरकार ने झारखंड में कोरोना पाबंदियों में ढील दी गई है. बता दे की जिन दुकानों को 8 बजे के बाद खोलने पर रोक थी अब उसे भी हटा लिया गया है अब दुकानदार रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खोले रह सकते है. साथ ही उन्होंने बताया की जिन जिलो में स्कूल बंद थे वो सभी 7 मार्च से खुल जायेंगे. कक्षा 1 से ऊपर की क्लास शरू होगी और परीक्षाएं भी ऑफलाइन कंडक्ट की जाएगी. जिम,पार्क,स्विमिंग पूल,रेस्टुरेंट, सिनेमा घर भी अब शत- प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जायेगा. जुलूस,मेला प्रदर्शनी पर अभी भी पाबन्दी जारी रहेगी.
Advertisements