Jharkhand: 11 जून को मैराथन बैठक करेंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विधि-व्यवस्था व योजनाओं की होगी समीक्षा…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 11 जून को राज्य में विधि-व्यवस्था से लेकर सभी योजनाओं की करेंगे समीक्षा. दिनभर चलने वाली इस बैठक में सभी आयुक्त, डीसी, एसपी समेत राज्य के वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. दिन के 11 बजे से होनेवाली इस बैठक में सीएम विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थ, शराब, वन एवं भूमि-राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा करेंगे।राज्य की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने सभी डीसी को पत्र भूमि विवाद पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने लिखा है कि भूमि विवाद संबंधी कई ऐसे मामले होते हैं, जिनसे राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तथा इन विवादों के प्रभावी रूप से निष्पादन के लिए पुलिस विभाग एवं अन्य एजेंसी से समन्वय की आवश्यकता पड़ती है. अतः भूमि विवाद अथवा भू-राजस्व संबंधी विवादों के निराकरण हेतु चार प्रभावी कदम / सुझाव भी सात जून तक मांगे गये हैं.
कैबिनेट सचिव ने धनबाद, पलामू, पाकुड़ के डीसी के पत्र लिख कर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि अपने जिले में अवैध खनन की रोकथाम से संबंधित ऐसे चार प्रभावी कदम, जिससे अवैध खनन में कमी आयी हो, के साथ-साथ ऐसे मामले को भी चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाये, जिनमें अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता हो. इनसे भी सात जून तक प्रतिवेदन की मांग गयी है.
विधि-व्यवस्था, वारंट का कार्यान्वयन, अन्वेषणों की अद्यतन स्थिति, अपराध नियंत्रण, पोक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई, सर्टिफिकेट केस की अद्यतन स्थिति, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ/ शराब, पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी मामले, योजनाओं के क्रियान्वयन में विधि व्यवस्था से संबंधित मामले, वन एवं भू-राजस्व से संबंधित मामले, जो पुलिस- गतिविधि को प्रभावित करते है तथा जेएसससी/ जेपीएससी परीक्षा के आयोजन में विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.