झाबरी: युवा जुटान में गरजे विनोद राय, कहा भाजपा की जीत का बने भागीदार

0
Advertisements

चांडिल। चांडिल प्रखंड के चौका स्थित झाबरी के नुतनडीह में भाजयुमो का युवा जुटान कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो नेता विनोद राय उपस्थित थे। बैठक में 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर युवाओं को जागरूक एवं उनमें जोश भरा गया। विनोद राय ने भाजपा की जीत में युवाओं को भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। श्री राय ने कहा कि भारतवर्ष युवाओं का राष्ट्र है, युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है। देश का भविष्य श्ुवा वर्ग के उपर निर्भर करता है। युवा जब-जब करवट लिया परिवर्तन किया है। हमारी युवा पीढ़ी आगे बढ़े तो हमारे देश से ग्लोबल लीडर्स की एक ऐसी फौज खड़ी होगी,जिसपर दुनिया को नाज होगा। इस मौके पर भाजपा नेता आकाश महतो, शिवशंकर महतो, कैलाश पति पांडेय, मुखिया सुखराम बेसरा, सचिदानंद महतो, कृष्णा भुईया, पतिराम मांझी,सुदाम मार्डी,घनश्याम पोद्दार,राधागोविन्द गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed