“मंगलम सिटी” आदित्यपुर में जन्माष्टमी की धूम..

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-“मंगलम सिटी” आदित्यपुर में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। टॉवर 5 के सभी निवासी इस उत्सव में शामिल हुए। एक झाँकी टावर 5 से मंदिर तक निकला गया। छोटे छोटे बच्चे कृष्ण, तो कई बच्चियाँ राधा बनी थी। आज एक ‘भजन संध्या’ का आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया, जो “कृष्ण भक्ति” पर आधारित था। इस भजन संध्या में उपस्थित सभी “कृष्ण भक्ति” में गोते लगाते नजर आए। इस “भजन संध्या” में प्रमुखतः आदरणीया भगवती मिश्रा, बीना उपाध्याय, नीना जैन, सरिता यादव, सरिता बॉबी, पुष्पा मिश्रा, प्रीति मिश्रा जी शामिल थी।
Advertisements

Advertisements
