एक्शन में दिखे जमशेदपुर के नये सिटी एसपी के विजय शंकर, कंट्रोल रुम समेत जमशेदपुर कोर्ट का लिया जायजा, टाइट होगी चाक-चौबंद व्यवस्था

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के एसपी सिटी के विजय शंकर ने मंगलवार की दोपहर सीतारामडेरा स्थित कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया. सिटी एसपी ने कोर्ट परिसर के सभी भवन का निरीक्षण किया. कोर्ट परिसर के अंदर गए. अंदर जाने के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. कंट्रोल रूम में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की. इस मौके पर सिटी एसपी के साथ कोर्ट परिसर के प्रभारी डीएसपी अनिमेष गुप्ता भी मौजूद थे. सिटी एसपी ने जज कॉलोनी का भी अवलोकन किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सिटी एसपी सबसे पहले कोर्ट परिसर में मौजूद कंट्रोल रूम पहुंचे. यहां देखा कि सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं कि नहीं.‌ उनकी विजुअलिटी कैसी है. इसके साथ ही कोर्ट हाजत का भी निरीक्षण किया. हाजत में किस तरह से बंदी रहते हैं. क्या सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा के क्या प्रबंध हैं, इसके बारे में जानकारी हासिल की. सिटी एसपी कोर्ट के बाहर मेन रोड पर पहुंचे और वहां आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए नजदीक की बस्ती के बारे में भी जानकारी ली. कोर्ट परिसर के अंदर जाकर तमाम कमरों का जायजा लिया और उसके बाद कंट्रोल रूम पहुंचे. वहां तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल की. इस मौके पर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. इसे और मजबूत बनाया जाएगा.

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

You may have missed