जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत!रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव,जाने क्या है मामला…

0
Advertisements

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला के कदमा थाना अंतर्गत डीबीएमएस स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में हलुदबनी निवासी 37 वर्षीय प्रशांत पांडे की मौत सड़क दुर्घटना में हुई.बता घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार के सुबह तब हुई जब प्रशांत की पत्नी ने अपने पति के नंबर पर फोन किया.

Advertisements

 

पति का फ़ोन कदमा पुलिस ने उठाया और पूरी जानकारी दी.सूचना मिलते ही परिजन दंग गए शिघ्रता दिखाते परिजन कदमा थाना पहुंचे और मृतक की पहचान की.मृतक सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में पदस्थापित थे और दुर्गा पूजा में छुट्टी को लेकर घर आए हुए थे. छुट्टियों के बाद वे वापस ड्यूटी पर जाने वाले थे और ऐसी घटना घटी वही मृतक प्रशांत के बड़े भाई अभिषेक पांडे सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक है.

 

 

उन्होंने बताया कि प्रशांत बीती शाम घर में यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगा पर वह वापस नही आया.सुबह जब उसके मोबाइल पर फोन की गई तो घटना की जानकारी कदमा थाना ने दी.उन्होंने बताया कि वे घटनास्थल पर भी गए.घटना के बाद प्रशांत रात भर घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा. प्रशांत ने एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग भी ले रखी थी.वह कई बड़े नेताओं का बॉडीगार्ड भी रह चुका था.

See also  मनोविज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष टिप्स: टीचर और काउंसलर प्रिया सिंह का मार्गदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed