जमशेदपुर : जोनल जज पहुंचे सिविल कोर्ट, पेशकार पर हमला करने का मामला
Advertisements
जमशेदपुर : शहर के सिविल कोर्ट में पेशकार राकेश कुमार पर हमला करने का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. इसको लेकर शनिवार को हाई कोर्ट के जोनल जिला जज सुजीत नारायण जमशेदपुर सिविल कोर्ट पहुंचे और विधि-व्यवस्था का जाएजा लिया. इस बीच उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार समेत अन्य अधिकारियों से भी बातचीत की. साथ ही पेशकार का भी हाल जाना.
Advertisements
अधिवक्ता भी महससू कर रहे असुरक्षित
इधर पेशकार पर हमले के बाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को काम-काज ठप रखा. अधिवक्ताओं की ओर से काम नहीं किए जाने के कारण जो लोग तिथि पर पहुंचे हुए थे उन्हें वापस लौटना पड़ा.