जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्रा कर्णिशा दास ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष अंग्रेजी विभाग की मेधावी छात्रा कर्णिशा दास ने बीते दिनों दिनांक 28-29 अगस्त को साउथ एशियन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप – 2024 में भाग लिया और “इंडिविजुअल काता इवेंट” में द्वितीय एवं “टीम काता इवेंट” में तृतीय स्थान प्राप्त किया है । यह प्रतियोगिता दशरथ स्टेडियम, काठमांडू नेपाल में आयोजित किया गया था । माननीय कुलपति महोदया ने कर्णिशा दास की इस उपलब्धि पर बहुत गौरव का अनुभव करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी हैं । साथ ही उन्होंने इस बात के प्रति भी बहुत गर्व का अनुभव किया कि विश्वविद्यालय की छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और देश का नाम रौशन कर रही हैं ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed