जमशेदपुर : हिंदी दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : हिंदी दिवस के अवसर पर आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के साथ नाट्य संस्था ‘निशान’ की ओर से सात दिवसीय नाट्य एवं फ़िल्म टेलीविजन कार्यशाला’ की भी शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक, डॉ. पी. के. पाणी, डॉ. वी. के. मिश्रा, डॉ. जावेद इक़बाल, डॉ. अनिल चंद्र पाठक एवं ‘निशान’ के उपाध्यक्ष  सत्यनारायण सिंह,  राजेश कुमार तथा रवि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आरंभ में प्रो. कंचन गिरि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
छात्रा निशा कुमारी ने स्वागत नृत्य तथा वंदना कालिंदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता गुड़िया ने किया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि हिंदी भाषी प्रदेशों के अलावा अन्य प्रदेशों में तथा विदेशों में भी हिंदी लोकप्रियता हासिल कर रही है, हिंदी को वैश्विक पहचान मिल रही है। डॉ पी के पाणी ने अपने संबोधन में हिंदी के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी जब तक रहेगी तब तक हम हैं।भारत को एक सूत्र में बांध के रखने के लिए हिंदी को मजबूत करना होगा । वरिष्ठ शिक्षक , कॉमर्स के संकायाध्यक्ष डॉ वी के मिश्रा ने कहा कि हिंदी को हिंदी के माध्यम से ही पढ़ाया जाये तब उसका विकास होगा। वाणिज्य विभाग के डॉ. ए.सी पाठक ने सभी से हिंदी को सीखने और सिखाने का अनुरोध किया। नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक ‘ताल’ के निदेशक  विजय वर्मा ने कहा कि बच्चे अंतर्मुखी हो गए हैं जिससे आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। इससे बच्चे कुंठित होंगे और समाज अंधकार में चला जायेगा। नाटक वो जरिया है जिससे वह अंधकार दूर होगा । इस कार्यक्रम का संचालन विनीता कुमारी ने किया तथा प्रतिमा, पायल, विकास कुमार, खुशबू कुमारी, स्नेहा कुमारी, पार्वती एवं अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान एन्टी रैगिंग सेल के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

See also  शहर के कई ज्वेलर्स खरीदते हैं चोरी-छिनतई की ज्वेलरी, 2 गिरफ्तार...

आज ही नाट्य संस्था ‘निशान’ द्वारा सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी नाटक और अभिनय की बारीकियां सीखेंगे। आज के कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रो. सुदेष्णा बनर्जी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed