जमशेदपुर पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन, शहरभर में चला रातभर का विशेष जांच अभियान…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। रविवार रात को शहरभर में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें सिटी एसपी कुमार शुभाशीष खुद अभियान की निगरानी करते नजर आए। इस अभियान में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी प्रमुख चौक-चौराहों पर देर रात तक तैनात रहे। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई की, आने-जाने वाले हर वाहन की गहन जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखते हुए लोगों से पूछताछ भी की गई।


इस विशेष अभियान के तहत जिले भर में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई, वहीं अड्डाबाजी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने सीसीआर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर पूरे शहर की स्थिति का जायजा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लिया। उन्होंने बताया कि यह विशेष चेकिंग अभियान एसएसपी के निर्देश पर शुरू किया गया है और यह आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य है कि शहर में हर जगह पुलिस की उपस्थिति महसूस की जाए और लोग सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के बाद प्रत्येक थाना में रिव्यू मीटिंग की जाएगी, जिससे यह पता चल सके कि किस थाना क्षेत्र में क्या कार्रवाई हुई है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हर थाने को डेढ़ सौ अतिरिक्त पुलिस जवान भी उपलब्ध कराए गए हैं।
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अड्डाबाजी या असामाजिक गतिविधियां नजर आती हैं, तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की चूक न हो सके। जमशेदपुर पुलिस का यह प्रयास साफ दिखाता है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
