जमशेदपुर : व्यापारियों पर हमले के मामले में मंत्री बन्ना ने डीसी को कार्रवाई का दिया आदेश

0
Advertisements

जमशेदपुर के बिष्टुपुर डायगनल रोड में व्यापारियों पर लाठियां बरसाने के मामले में शनिवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वाधान में चेंबर भवन में एक बैठक की गई। इस दौरान व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा गया। व्यापारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के कृत्य का पुरजोर विरोध किया। मौके पर सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस तरह बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के कृत्य का पुरजोर विरोध चैम्बर करती है, उन्होंने कहा कि राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में व्यापारी और उधमी सहायक है, उन पर इस तरह का अत्याचार व्यापारी समाज बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा की सिंहभूम चैंबर व्यापारियों के मान, स्वाभिमान एवं रक्षा हेतु सदैव खड़ा था, है और रहेगा। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में व्यापारियों के साथ ऐसी घटना नहीं हो।

Advertisements

जांच कमेटी बनाए जिला प्रशासन – बन्ना गुप्ता

इस दौरान मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे।बन्ना गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सदैव व्यापारियों के साथ खड़े है। उन्होंने बैठक के बीच से ही उपायुक्त और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त के फोन किया और अविलंब जाँच कमिटी बनाने एवं दोषियों पर अविलंब कार्यवाही करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की व्यापारियों के सम्मान से कभी भी वे समझौता नहीं करेंगे।उन्होंने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए व्यापारी अपराधी नहीं हैं।अगर अतिक्रमण था तो पहले नोटिस देकर उन्हें समय देना चाहिए था।मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मखानी, सुरेश शर्मा लिप्पू , कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया समेत कई व्यपारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी उधमी उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed