जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम तैयार, प्लेऑफ में फाइनल का सपना…



जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की अंडर-17 टीम ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 के प्लेऑफ राउंड से पहले अपना अंतिम अभ्यास सत्र सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। टाटा फुटबॉल अकादमी ग्राउंड में हुए इस आखिरी अभ्यास के बाद अब टीम गुवाहाटी के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां वह 25 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी और 27 अप्रैल को फुटबॉल 4 चेंज अकादमी के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।


ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने 24 अंक बटोरे और दूसरे स्थान पर रही। अब प्लेऑफ के इन निर्णायक मैचों में टीम का लक्ष्य फाइनल राउंड में जगह बनाना है। कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि टीम रणनीति और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ये मुकाबले खिलाड़ियों के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं।
अब सभी निगाहें गुवाहाटी में होने वाले इन दो मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां जमशेदपुर एफसी की युवा टीम अपने “यंग मेन ऑफ स्टील” की पहचान को साबित करने उतरेगी।
