आखिरकार जमशेदपुर एफसी ने चखा जीत का स्वाद, ईस्ट बंगाल को 2–1 से हराया

0
Advertisements

जमशेदपुर: Hero ISL 2022–23 के सीजन में जमशेदपुर एफसी लंबे समय से जीत के दीदार को तरस रही थी. आखिरकार जमशेदपुर एफसी ने जीत का स्वाद चख ही लिया. शुक्रवार को कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ागण में ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच खेले गए मैच में जमशेदपुर एफसी ने ईस्ट बंगाल को 2–0 से हरा दिया. मैच के पहले 12वें मिनट में ईस्ट बंगाल के सी सिल्वा ने पहला गोल कर मैच को 1–0 से आगे कर लिया. यह हाफ टाइम तक चला. हालांकि, हाफ टाइम के बाद मैच ले 61वें मिनट में एच सायर ने गोल दागकर जमशेदपुर को 1–1 से बराबरी पर ला दिया. वहीं 85वें मिनट पर जमशेदपुर एफसी की ओर से मिड फील्डर आर दास ने गोल कर मैच को 2–1 से बढ़त दिला दी. हालांकि, इस जीत के बाद भी जमशेदपुर एफसी 9 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है. जमशेदपुर एफसी का अगला मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 जनवरी को बंगलौर एफसी के साथ होगा.

Advertisements

See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed