जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पूर्व छात्र संघ और नए पूर्व छात्रों के साथ पूर्व छात्र समिति की बातचीत…अलुमिनी को जोड़ने को लेकर हुई बैठक…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- को आपरेटिव कॉलेज में दिन शनिवार को  पूर्व छात्र संघ के और  पूर्व छात्र समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व छात्रों को जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अमर सिंह समेत पूर्व छात्र समन्वयक डॉ. स्वाति सोरेन आदि उपस्थित रहें। प्राचार्य अमर सिंह ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से कॉलेज के विकास में अहम भूमिका निभाने को कहा और कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और विभिन्न गतिविधियां संचालित करने को कहा। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.नीता सिन्हा ने सभी पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास के लिए समान रूप से भाग लेने को कहा। पूर्व छात्र समिति के सदस्य  डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. राजू ओझा, श्री प्रभात पांडे, श्री चंदन कुमार आदि मौजूद थे। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं, वैसे ही वे हमेशा रीढ़ की हड्डी बने रहेंगे। बैठक में शामिल होने वालों में  महेश शरण सेवानिवृत्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीटीसी अध्यक्ष जेसीसीएए, गोपाल कृष्ण जी एस एस देश प्रमुख टीसीएस आईओएन, मुंबई उपाध्यक्ष जेसीसीएए ,  अजय कुमार सिंह प्रमुख, मानव संसाधन, टाटा महासचिव जेसीसीएए, बिनय कुमार सिंह सहायक. जेसीसीएए के वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रो, कमल खेमका सीए.टीआरएफ, बर्मामाइंस कोषाध्यक्ष जेसीसीएए, हिमांशु सेठ टीएमडीसी, संकाय सदस्य जेसीसीएए , ब्रजेश कुमार सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख, सदस्य जेसीसीएए , चंदन कुमार हा, जेसीसी सदस्य जेसीसीएए , राजीवरंजन पूर्व जिला गवर्नर लायंस क्लब पूर्व छात्र ,. उदय डॉक्टर एमबीबीएस पूर्व छात्र , डॉ.संगीताबिरूआ सहायक प्रो.कॉम. ग्रेजुएट कॉलेज के पूर्व छात्र ,डॉ. अनामिका असिस्टेंट प्रोफेसर कॉम ग्रेजुएट कॉलेज के पूर्व छात्र , डॉ. वी.मुरलीकृष्णन डॉक्टर एमजीएम पूर्व छात्र ,कमल चौधरी उद्योगपति पूर्व छात्र , अरुण पाठक उद्योगपति पूर्व छात्र , रवीभामरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्व छात्र , नरेंद्र नवादिया सीए पूर्व छात्र , अनिल अग्रवाल सीए पूर्व छात्र ,एम. एल.बी.एस आनंद सीनियर एडवोकेट, जेएसआर पूर्व छात्र ,मनीष मूनका सीए पूर्व छात्र , रजनीकांत कुमार टाटा मोटर्स के पूर्व छात्र , अवध कुमार सिंह टाटा मोटर्स के पूर्व छात्र,  सुमन सिन्हा पूर्व मानव संसाधन प्रमुख पूर्व छात्र, महेंद्र यादव एलआईसी पूर्व छात्र, कुमारी श्रिया श्रीवास्तव पूर्व छात्रा ,पूर्व छात्र राहुल प्रसाद पूर्व शोधकर्ता, जेडएसआई/गेट/नेट पूर्व छात्र कुमारी मनीषा शंकर पूर्व छात्रा गेट के पूर्व छात्र अरशद जमाल कर्मचारी जेसीसी पूर्व छात्र अरुणकुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि समेत उपस्थित रहें।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed