जमशेदपुर Breaking : ब्राउन बन्च से काजू के बंद डिब्बे में मिला कीड़ा…ग्राहक को एक साल तक के गिफ्ट हैम्पर का मिला लुभावना ऑफर…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के ब्राउन बन्च में काजू के बंद डिब्बे में कीड़ा पाया गया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा किसी दुकान से मिल रहा है । ऐसा कई बार होता है। लेकिन इस बार मामला तब बढ़ा जब कस्टमर ने शिकायत  किया। कस्टमर के शिकायत करने के बाद ब्राउन बन्च की ओर से कहा गया कि “मैडम वो पैकेट आप रिटर्न कर दो, उसके बदले आपको एक साल के लिए 12 पैकेट दे दिया जाएगा। लेकिन कस्टमर ईस बात पर राजी नहीं हुई। कस्टमर का कहना था कि इस बैच नंबर के सारे पैकेट वापस मंगाया जाए । लेकिन बात नहीं बनी। मामले की पड़ताल करने के लिए लोक आलोक न्यूज ने ब्राउन बन्च से बात करने की कोशिश किया लेकिन ऑन कैमरा किसी ने बात नहीं करना चाहा। सवाल यह है कि इस तरह की लापरवाही से ग्राहक के स्वास्थ्य पर कितना असर पड़ सकता है इस बात से दुकानदार अनजाने क्यू रहते है।

Advertisements

https://youtu.be/3Ws7iN7HD4s

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed