जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा टेल्को स्थित हुडको में वनभोज का हुआ आयोजन…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा टेल्को स्थित हुडको वनभोज क्षेत्र में वार्षिक वनभोज परिषद अध्यक्ष डाॅ० प्रसेनजित तिवारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में जलपान के पश्चात उपस्थित सभी लोग सुमंत मुलगांवकर पार्क भ्रमण के लिये निकले । जहाँ पार्क , लेक वगैरह का भ्रमण एवं फोटोग्राफी के उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका संचालन प्रकाशन सचिव श्री हरिहर राय चौहान जी ने की । काव्य गोष्ठी में भाग लेने वाले कवियों में प्रमुख रहे सर्वश्री / श्रीमती डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती, डाॅ० उदय प्रताप हयात, नीलाम्बर चौधरी, उमा पाण्डेय, सोनी सुगंधा, राजेन्द्र मिश्र, जितेश तिवारी, शकुन्तला शर्मा, डाॅ० संजय पाठक सनेही, सुरेश चन्द्र झा, संगीता मिश्रा, राजेन्द्र साह ‘राज’ , संतोष कुमार चौबे, उषा झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, ब्रज मोहन राय ‘देहाती’, कन्हैया सिंह ‘सदय’ आ कवलेश्वर पाण्डेय । जबकि महेन्द्र कुमार तिवारी , शाश्वत ओझा , राकेश कुमार, प्रदीप चटर्जी समेत अनेक लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही । भोजन के उपरान्त , प्रधान सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा वनभोज में शामिल सभी साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमियों के प्रति आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उन्नत ताप हस्तांतरण प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एनआईटी में

Thanks for your Feedback!

You may have missed