जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के केन्द्रीय कार्यकारी सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में सभी को आपसी भाईचारे के साथ दुर्गापूजा मनाने के लिए अपील की गई. साथ ही शहर के पूजा कमेटी के लोगों को भी नियम के हिसाब से ही पूजा का आयोजन करने के लिए कहा गया. अगर किसी तरह की समस्या होती है तो इसके लिए पुलिस है. सूचना पर ही तत्काल पुलिस पहुंचेगी.

Advertisements

आम लोगों से भी सहयोग की अपील

बैठक में एसएसपी ने आम लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा. बैठक में समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को बारी-बारी से रखा. अधिकांश लोगों ने जर्जर सड़क, लाइट, बिजली और पानी की समस्या पर ही प्रकाश डाला. इस बीच एसएसपी ने कहा कि सबी समस्याओं को संबंधित विभाग के पास रखकर समाधान करने का काम किया जा सकता है.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed