जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथनगर निवासी 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथनगर निवासी 25 वर्षीय ममता दत्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन ममता को तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. इसी बीच अस्पताल परिसर में ही दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पक्षों को अलग किया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और पति मंटू दत्ता और सास को हिरासत में ले लिया. मंटू दत्ता टाटा मोटर्स में बाई 6 कर्मी है. ममता की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसका एक चार साल का बेटा भी है. मिली जानकारी के अनुसार बेटे ने ही अपने नानी घर फोन कर जानकारी दी और कहा कि सभी ने मिलकर मां को मार दिया है. ममता के साथ उसका बेटा भी अस्पताल पहुंचा था पर दोनो पक्षों में झड़प होने के बाद ममता की ननद उसे अपने साथ ले गई. ममता के शरीर में चोट के भी निशान पाए गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

Thanks for your Feedback!

You may have missed