जमात इस्लामी ने नीट टापर कहकशां को सम्मानित किया

0
Advertisements

जमशेदपुर। जमात इस्लामी हिन्द जमशेदपुर ने नीट मे शत प्रतिशत अंक लाने वाली कहकशां परवीन को आजादनगर स्थित कांफ्रेंस हाल मे मोमेंटो सोंप कर सम्मानित किया । नगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा . आरिफा खुर्शीद मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित थीं , उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि डाक्टर बनने के मार्ग पर आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला और कहा कि डाक्टर बनना एक बड़ा चैलेंज अवश्य है पर साहस हो तो सब कुछ सरल है । ज्ञातव्य है कि बगानशाही निवासी कहकशां परवीन ने नीट मे 720 मे 720 अंक लाकर अपने कौम का नाम रौशन किया है । कहकशां के साथ तसनीम , कुलसूम , नदीम , माहरुख परवीन ,रिमशा आरा , को भी उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया गया , जमात इस्लामी झारखण्ड महिला प्रकोप की प्रो . अंजुम आरा कहा कि हर कठिन घड़ी मे हम सब के कहकशां के साथ खड़े हैं । संचालन अमान सादिक ने किया जबकि शहनवाज कमर ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर मास्टर अशफाक अनवर , तनवीर अख्तर रूमानी , खुर्शीद एकराम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed