चाईबासा समेत पूरे जिले में आज हो सकती है बारिश, जानें किन-किन जिले में हो सकती है बारिश



चाईबासा । झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. रांची मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में इस तरह की जानकारी आज दी गई है मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा और लातेहार समेत कई जिलों में शाम शाम तक आज बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच 30 से लेकर 40 किलोमीटर की रफ्तार पर तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की येलो अलर्ट जारी कर सतर्क भी किया गया है.


झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों के भीतर 2 से लेकर 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले चार दिनों तक तापमान में किसी तरह के बदलाव के संकेत नहीं है. 9 अप्रैल को राज्य के उत्तर और पश्चिमी भागों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग की ओर से खेती करने वाले किसानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
