आईटी सहायक ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

Advertisements

बिक्रमगंज । प्रखंड काराकाट के आईटी सहायक देवेंद्र कुमार धीरज अपने मांग हेतू काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण ढंग से कार्य किया । आईटी सहायक श्री धीरज ने बताया कि बिहार सरकार लंबित मांगों की पूर्ति नही करती है तो निकट भविष्य में संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए वाध्य हो जायेगी । उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों का मुख्य मांग है कि 10 वर्ष कार्य अवधि होने पर भी वर्ग 02 का लाभ नही दिया गया । साथ ही पदनाम परिवर्तन एवं वेल्टरोंन का पत्रांक 834/19 दिनांक 27/11/2019 के द्वारा उपलब्ध कराई गई । साथ ही मानदेय संरचना को 2018 से लागू किया जाय ।

Advertisements

You may have missed