जिले में अवैध खनन , जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान जारी, बड़ा सेगाई में अवैध रूप से संचालित इट्ट भट्ठा को किया गया धवस्थ

0
Advertisements

सरायकेला :- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार जिले मे अवैध खनन, जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाई जा रही है। इसी कडी मे आज अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार के नेतृतव मे कुचाई अंचल क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सेगाई मे अंचलधिकारी, थाना प्रभारी एवं सीआइ ने औचक निरिक्षण कर अवैध रूप से संचालित इट्ट भठा को ध्वस्थ किया . इस सम्बन्ध मे अंलाधिकारी श्री रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त इट्ट भट्टा का विगत दिनांक 10 जून को निरिक्षण किया गया था। संचालक से आवश्यक कागजत की मांग की गई थी जिसे उपलब्ध नहीं करया गया वही जाँच क्रम मे सरकारी भूमि प्राप्त हुए जिसपर त्वरित करवाई सुनिश्चित करते हुए उक्त इट्ट भट्टा को ध्वस्थ किया गया, उन्होंने बताया की बड़ी संख्या मे कच्चा एवं पक्का इट्ट भी पाया गया था जिसे ध्वस्थ कर दिया है।

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed