इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने चलाया स्तनपान सप्ताह और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

0
Advertisements

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अध्यक्ष अर्चना शेखर के नेतृत्व में विश्व व्यापी स्तनपान सप्ताह जो की एक अगस्त से सात अगस्त तक मनाया जाता है एवम सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत बालीचेला अर्बन सेंटर सोनारी में उपस्थित तकरीबन पिचतर से अस्सी महिलाओं के बीच ये जानकारी दी की कैसे हम सब इस बीमारी से बच सकते है। इस मौके पर पी पी वर्षा गांधी ने बताया कि कैसे महिलाए स्तनपान करा के अपनी और बच्चो को स्वस्थ रख सकती है कैसे स्तन कैंसर से बचा जा सकता ।पी पी डॉक्टर मंजू रानी सिंह ने लोगो को बताया कि सर्वाइकल कैंसर से कैसे समय रहते बचा जा सकता है और इसके वेकेसिन भी आ गए है जिसको बच्चियों  को लगा कर सर्वाइकल कैंसर से बचाया सकता है।पी पी नलिनी रामामूर्ति ने भी महिलाओं को इसके बारे में बताया।
इस मौके पर पीपी नविता प्रसाद ,कमिटी मेंबर विद्या तिवारी ,एवम चंचला सिंह वहा उपस्थित थी ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed