इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने जागृति प्रोजेक्ट स्कूल में मनाया 75 वी गणतंत्र दिवस

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने 75 वी गणतंत्र दिवस जागृति प्रोजेक्ट स्कूल में मनाया। स्कूल के बच्चो के बीच क्लब की पी डी सी लता रैना ने झंडा फहरा कर और बच्चो के बीच मिठाई वितरण कर मनाया इस मौके पर लता रैना जी ने बच्चो को गणतंत्र के बारे में समझाया इस अवसर पर बच्चो ने डांस और कविता पाठ किया।इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष अर्चना शेखर, डिस्ट्रिक्ट डी ई एसो आलोकानंदा बक्शी, पास्ट प्रेसिडेंट मंजू सिंह,नलिनी रामामूर्ति जयश्री गोयल, नविता प्रसाद,सारिका सिंह, एग्नेस बॉयल,अर्चना सिंह,चंचला सिंह,विद्या तिवारी,टीचर दीप्ति उपस्थित थी।
Advertisements

Advertisements

