Inner Wheel Club donated a pot of flowers: टाटानगर स्टेशन की सौंदर्यीकरण के लिए इनर व्हील क्लब ने दिया फूलों का गमला

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन की सौंदर्यीकरण में और चार चांद लगाने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम की इनर व्हील क्लब की ओर से टाटानगर स्टेशन में फूलों का गुलदस्ता दिया गया है. मौके पर स्टेशन निदेशक एएल राव, स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा, जीके माझी, कमर्शियल इंस्पेक्टर शशि कुमार, स्टेशन की वाणिज्य उपाधीक्षक पिंकी महतो आदि मौजूद थे.
Advertisements

टाटानगर रेलवे स्टेशन का अब डेवलपमेंट होना है. टाटानगर स्टेशन को नया लूक देने की योजना है. इसके लिए सबकुछ पास हो गया है. सिर्फ काम शुरू होने भर की ही देर है. इस काम के लिए रेलवे की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
