सेना के कार्यों से रूबरू हुए स्कूली बच्चे, एयरफोर्स आर्मी और नेवी में कैरियर बनाने बच्चों को दी गई जानकारियां
सरायकेला : देशभर में स्वतंत्रता कि तभी वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए भारतीय सेना से जुड़कर कैरियर बनाने और सेना से जुड़े कार्यों की जानकारियां प्रदान की गयी.
75 वे स्वतंत्रता वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृत सप्ताह के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आर्मी ,नेवी और एयरफोर्स के सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व सैनिकों ने सेना से जुड़कर देश की सेवा करने और सेना में अपने करियर बनाने संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें पूर्व सैनिकों ने स्कूली बच्चों को सेना के क्रियाकलापों से अवगत कराया और बच्चों में उत्पन्न जिज्ञासा को अपने जानकारियों के माध्यम से शांत कराया , कार्यक्रम में एयरफोर्स नेवी और आर्मी के पूर्व सैनिक शामिल हुए जहां सभी ने एक-एक कर सेना के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारियां बच्चों को दी, कार्यक्रम में मौजूद सार्जेंट राजीव कुमार ने बच्चों को सेना से जुड़े कार्यों की हर बारीकियों से अवगत कराया आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भी सेना से जुड़े कार्यों की जानकारी पाने की काफी ललक देखी गई इस मौके पर कई स्कूली बच्चों ने सेना का हिस्सा बनने की भी मंशा जाहिर की