इंडिगो की पटना- दिल्ली फ्लाइट में बम की सूचना पर ली गई तलाशी, नहीं मिला विस्फोटक

0
Advertisements
Advertisements

पटना: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली जानेवाले विमान संख्या 6E 2126 में बम होने की सूचना को लेकर पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधी दस्ता सहित पुलिस की टीम ने पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान कोई बम नहीं मिला. कुछ यात्रियों ने बम की अफवाह फैलाई थी. चेकिंग के लिए सभी यात्री को विमान से बाहर निकाल लिया गया था.

Advertisements

मिल रही जानकारी के अनुसार विमान पटना से दिल्ली जानेवाली थी. सभी यात्री चढ़ रहे थे कि तीन यात्री विमान में चढ़ने आये और कुछ देर बाद कहा कि हम नहीं जाएंगे, विमान में बम है. उसके बाद सीआईएसएफ ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया और विमान को तलाशी ली गई.बम स्क्वाड ने लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक तलाशी अभियान चला. जांच में विमान में बम कहीं नही मिला है.

बताया जा रहा है कि गुरप्रीत की दिमागी हालात ठीक नहीं है और विमान में बैठते ही उन्होंने बम-बम का शोर मचाया. उनके साथ उनके माता पिता भी मौजूद थे. फिलहाल पटना के जिलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे और हरप्रीत सहित उनके माता पिता पर अफवाह फैलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर के उद्यमी को बिजनेस के लिए बिहार बुलाकर कर लिया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती, बिहार पुलिस की मदद से उद्यमी सकुशल बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed