India’s Got Latent Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के कमबैक के बाद अब सोशल मीडिया पर फिर वापस आए ‘the rebel kid’ अपूर्वा मखीजा… कब करेंगे समय रैना वापसी?…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:मार्च 2025 की वो तारीख जब इंटरनेट का ‘लेटेंट टैलेंट’ अचानक गायब हो गया। ‘India’s Got Latent’ शो से शुरू हुआ विवाद ऐसा तूफ़ान बना कि समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा—तीनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली।

Advertisements
Advertisements

अब 30 मार्च को रणवीर ने अपनी मुस्कुराती तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर वापसी की। फिर जो हुआ, वो किसी ट्विस्ट से कम नहीं था। 1 अप्रैल को अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए। कुछ ने कहा अप्रैल फूल प्रैंक होगा… लेकिन 9 अप्रैल की रात Rebel ने चुप्पी तोड़ी।

‘The rebel kid’ अपूर्वा मखीजा ने बिना किसी सफाई के, एक दमदार वीडियो के साथ वापसी की—तेवर वही, स्टाइल वही, लेकिन अब और ज़्यादा धार के साथ।

वीडियो वायरल हुआ, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोग बोले—”इसने तो सीधा 10 ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।”

अब बारी है तीसरे चेहरे की—समय रैना।

क्या वे भी लौटेंगे? या फिर इस सोशल मीडिया ड्रामे में उनका रोल अब ‘लेटेंट’ ही रहेगा?

See also  Dhanashree से तलाक के बाद RJ Mahvash के साथ नजर आए Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – आखिर कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? जानिए RJ Mahvash के बारे में सब कुछ...

Thanks for your Feedback!

You may have missed