दुश्मनी को भूला भारत, बिना पैसों के पाकिस्तानी लड़की को भारतीय दिल देकर बचा ली उसकी जान…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-भारत ने पाकिस्तान से तमाम कड़वाहटों को भूलकर कराची की रहने वाली एक युवती की जान बचाई है. दरअसल पाकिस्तान में हर्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं होने और पैसों की कमी के बाद भी आयशा को नई जिंदगी दी है. दिल्ली के एक डोनर की मदद से उसका हर्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. इसके बाद आयशा और उसकी मां ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच भले हीं टेंशन जारी है लेकिन बात जब मानवता की भलाई की आती है तो देश तमाम कड़वाहटों और दूरियों को पीछे छोड़ देता है. इसकी ताजा मिसाल पाकिस्तान की 19 साल की वो लड़की है जिसे भारत आने के बाद नई जिंदगी मिली है.
दरअसल चेन्नई के एक अस्पताल में पाकिस्तानी युवती आयशा रशन की सफल हर्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है. कराची की रहने वाली आयशा रशन की चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी हुई है जिसके बाद अब वो अपने देश लौटने के लिए तैयार है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक उपयुक्त ब्रेन-डेड डोनर उपलब्ध होने के बाद, 31 जनवरी, 2024 को उसका हर्ट ट्रांसप्लांट किया गया जिसके बाद उसे इस महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट एंड मैकेनिकल सर्कुलेटरी सपोर्ट के अध्यक्ष और कार्डिएक साइंसेज निदेशक डॉ के आर बालाकृष्णन ने कहा कि आयशा पहली बार 2019 में उनके पास आई थी जब वह 14 साल की थी. उसका हर्ट बहुती ही गंभीर बिमारी से ग्रसित था और खराब स्थिति में था.
डॉक्टर ने कहा, ‘वह बहुत बीमार हो गई थी और उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया था. उस वक्त सीपीआर देकर किसी तरह उसकी जान बचाई गई और जीवित रखने के लिए ईसीएमओ नामक मशीन पर रखा गया, फिर हमने उस समय एक कृत्रिम हृदय पंप लगाया और वो ठीक होकर अपने देश वापस चली गई.