आदित्यपुर में नहीं थम रही है चोरी की घटनाएं, दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है चोरों का मनोबल

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा):–आए दिन आदित्यपुर में हो रही चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है दिन पर दिन चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 10 हनुमान मंदिर के सामने से एक पूजा दुकान (बेवकूफ निराला स्टोर) में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कुछ नगदी और पूजा के सामान के ऊपर हाथ साफ किया । दुकानदार का कहना है कि जैसे ही बुधवार की सुबह रोज की तरह हमने दुकान खोला तो दुकान खोलने से पहले ताला टूटा हुआ पाया और दरवाजा हल्का खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर से नगद और कुछ सामान गायब थे। इसकी सूचना आर आई टी थाना को भी दे दिया गया है। जिसके बाद मामले की जाँच में प्रशासन जुट गई है।
Advertisements

Advertisements
