दो दिवसीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का हुआ उदघाटन

Advertisements
Advertisements

सासाराम /रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के सासाराम से है जहाँ तकिया सासाराम में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार ने किया। गुरुवार से शुरू दो दिवसीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में पहुंचे किसानों को उन्नत खेती के संबंध में कृषि वैज्ञानिक ने जानकारी दिया।रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने कहा कि तकिया सासाराम में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में किसान ने एक से बढ़कर एक आलू, गोभी, अमरूद सहीत अन्य कई प्रदर्शन लगाए गए ।वहीं कृषि यंत्रों को भी खरीदी अनुदानित दर पर की, किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह बिघा शंकर शर्मा मनोज कुमार पाण्डेय आत्मा बीटीएम अजय कुमार मंटू कुमार विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। वहीं कला जत्था के लोगों ने नुक्कड़ नाटक संगीत के माध्यम से जल जीवन हरियाली मिट्टी जांच उत्पादन को लेकर भी जागरूक किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed

WhatsApp us