प्रेमनगर स्थित मकदम छठ घाट प्रांगण में तीन दिवसीय श्री श्री महाशिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- बर्मामाइंस के प्रेमनगर स्थित मकदम छठ घाट में आज से तीन दिवसीय श्री श्री महाशिवशक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस यज्ञ के कलश यात्रा में करीब 250 से अधिक महिला एव पुरुष भक्त श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बता दे की इस यज्ञ का आयोजन माँ कल्याणी सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है और यह यज्ञ 6 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगा. लोगों के द्वारा बताया गया की ऐसा यज्ञ पहले यहाँ कभी नहीं हुआ है ये पहली बार है जब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ को लेकर सभी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Advertisements
Advertisements

लगातार 72 घंटों तक चलने वाले इस यज्ञ का नेतृत्व आचार्य कौशल किशोर के द्वारा किया जा रहा है. यज्ञ मे उपस्थित श्रद्धालु ने बताया की इस यज्ञ के लिए सभी शिव भक्तों ने शिव परिवार को काशी विश्वनाथ नगरी से लाए है. वही उपस्थित उदय प्रताप सिंह बताया की इस यज्ञ का उदेश्य है की विश्व का कल्याण हो, विश्व मे हमेशा शांति बना रहे साथ ही कोरोना जैसा महमारी से हम अभी- अभी बाहर आए है ईश्वर से प्रार्थना है कि आगे ऐसा बीमारी कभी ना आये. मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश राय, उपाध्यक्ष परमानन्द निराला,उदय प्रताप सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एव पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

https://youtu.be/XUOSlTiegbg

See also  सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर गंभीर है रेलवे, कर रही है सख्त कार्रवाई

You may have missed