छात्र सम्मान समारोह में पुरेंद्र ने दिया छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग,सभी बच्चों में कुछ ना कुछ प्रतिभा होती है- थाना प्रभारी तंजील खान

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने छात्र सम्मान समारोह 2022 में कारपोरेट घरानों से प्राप्त लगभग 600 स्कूल बैग अतिथियों के कर कमलों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रदान किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे थाना प्रभारी, आरआईटी मो0 तंजील एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एसएन यादव, देव प्रकाश, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष गुप्ता, राकेश कुमार उपस्थित थे । पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही कारपोरेट घरानों की मदद से बृहद पैमाने पर छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगाl साथ ही वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 400 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैl

Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं ने कुछ ना कुछ प्रतिभा छिपी रहती हैl अभिभावकों और शिक्षकों को उनकी प्रतिभा को पहचान कर उस दिशा में प्रयत्न करना चाहिएl तब जाकर प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर पाएंगे । मुख्य अतिथि थाना प्रभारी तंजील खान ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं को सम्मानित करना प्रोत्साहित करना एक सराहनीय कदम हैl उन्होंने कहा कि आदित्यपुर विकास समिति सालों भर पुरेंद्र नारायण सिंह के अगुवाई में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती हैl वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती हैl वक्ताओं ने अभिभावकों से अपील किया कि वह बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देंl वक्ताओं ने कहा कि आज के छात्र कल के राष्ट्र के भविष्य हैl इसलिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरेंद्र नारायण सिंह, संचालन देव प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संजय कुमार ने किया ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed