राजनगर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक मे सोशल मीडिया सहित असामाजिक तत्वों एवं ड्राइविंग रेसिंग पर नजर रखते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील…

0
Advertisements
Advertisements

राजनगर:- राजनगर थाना परिसर में मंगलवार को शान्ति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में हुई।जहाँ मुख्य रूप से राजनगर अंचल अधिकारी धनंजय कुमार एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार तथा जनप्रतिनिधि,समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।मौके पर थाना प्रभारी ने कहा प्रखंड क्षेत्र शोभपुर एक मात्र गाँव है,जहाँ मुहर्रम जुलूस निकाला जाता है।जहाँ के अल्प संख्यक समुदाय प्रति वर्ष शांतिपूर्ण वातावरण में केवल गाँव मे ही फातिया निकाल कर पर्व मनाते है।उन्होंने मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोसल मीडिया में भड़काऊ मैसेज पोस्ट ना करने और किसी भी प्रकार के अपवाह से बचने की अपील की और कहा कि तेज ड्राइविंग रेसिंग असामाजिक तत्वों पर भी हमारी नजरें रहेगी।किसी प्रकार के अपवाद की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
वहीं अंचलाधिकारी ने आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की।मौके पर शेर ए मोहम्मद, हीरालाल सतपति, नीबू प्रधान, नारायण महतो,दिलीप महतो,सालखन टुडु,चंदन करवा,पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रधान,मुखिया रासमणि हांसदा, समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : चाईबासा बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर 15 बाल कैदी फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed