कोयला घोटाले मामले में झारखंड के चतरा समेत इन जगहों पर मारा छापा।

Advertisements

रांची:- आम्रपाली प्रोजेक्ट से गायब हुए 83.63 करोड़ रुपये के कोयले से जुड़े मामले में सीबीआइ ने चतरा, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी की. इस दौरान अभियुक्तों के ठिकानों से कोयले में की गयी गड़बड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.सीबीआइ ने कोलकाता और गुजरात से जुड़े अभियुक्तों के ठिकानों से व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज और कंप्यूटर आदि जब्त किये हैं.

Advertisements

सीबीआइ छापा में ज्वाइंट वेंचर कंपनी के निदेशकों के कोलकाता और गुजरात स्थित ठिकानों से नकद राशि मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. हालांकि कितनी राशि मिली है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. सीबीआइ ने छापा का दायरा बढ़ाते हुए शंभु कुमार के बोकारो स्थित ठिकाने को भी इसमें शामिल किया है.

यहां से गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सीबीआइ रांची (एसीबी) ने पिछले दिनों कोयला गायब होने के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआइ ने गुरुवार की सुबह आम्रपाली प्रोजेक्ट में अभियुक्त बनाये गये अधिकारियों के चतरा, ढोरी, डकरा स्थित कार्यालय और आवास पर छापा मारा.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed