रेलवे का निजीकरण के विरोध में मेंस यूनियन कल घेरेगा मुख्यालय,

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ) : रेलवे की ओर से एक-एक करके विभागों का निजीकरण करने और पोस्ट सरेंडर करने के विरोध में रेलवे मेंस यूनियन की ओर से 29 जून को चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुये मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहर लाल ने बताया कि मेंस यूनियन की ओर से रेलवे के निजीकरण का शुरू से ही विरोध किया जा रहा है.
दो दशक से हो रहा है रेलवे का निजीकरण
दो दशक से भी ज्यादा समय से रेलवे का निजीकरण बारी-बारी से किया जा रहा है. ऐसा होने से रेलवे का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. इसका प्रभाव रोजगार पर भी पड़ेगा. निजी हाथों में काम-काज चले जाने से मनमानी बढ़ जायेगी. रेलवे की ओर से कई पोस्ट को भी सरेंडर कर दिया गया है और कई को प्रतीक्षा सूची में रखी गयी है.
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने किया है आह्वान
देशभर के मंडल मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने और घेराव करने का आह्वान रेलवे मेंस फेडरेशन की ओर से किया गया है. इसका जिम्मा सभी मंडल के अध्यक्ष और सभी को दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि वे रेल कर्मचारियों के साथ मुख्यालय का घेराव करेंगे. इसके लिये अगर जरूरत पड़ी तो रेल कर्मचारी छुट्टी लेकर भी जायेंगे.

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

Thanks for your Feedback!

You may have missed